पटना, फरवरी 23 -- पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाला मामला सामने आया है। युवती के पिता ने गांव के तीन बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में दीपक कुमार, पिता सतेंद्र यादव और रिकेश कुमार, पिता योगेन्द्र यादव शामिल है। वहीं पुलिस एक आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है। परिजनों ने बताया कि युवती शनिवार को घर से बाहर कही गई थी। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही तीनों आरोपितों से उसे अगवा कर लिया। इसके बाद हथियार के बाल पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपितों ने युवती को लाकर सोन नदी किनारे बगीचा में छोड़ दिया और युवती को किसी को नहीं बताने पर जान से मारने क...