बुलंदशहर, अगस्त 11 -- नगर क्षेत्र की एक युवती को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट बनाकर 8.30 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस-प्रशासन के तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब नगर क्षेत्र की एक युवती को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट बनाकर लाखों रुपये ठग लिए। नगर के आवास-विकास कालोनी प्रथम निवासी पीड़िता युवती ने थाना साइबर क्राइम में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि साइबर ठगों ने उसके साथ ठगी को अंजाम दिया है। उसे डिजिटल अरेस्ट कर 7 मार्च 2025 को 3.30 लाख रुपये ठग लिए और 8 जनवरी को 5 लाख रुपये निकलवाए गए। 7 जनवरी को 3.30 लाख रुपये की धनराशि राजेश्वर रॉय के नाम से संचालित खाते में ट्रांसफर हुई...