देवघर, मई 9 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव निवासी एक 19 वर्षीया युवती साइबर ठगों के जाल में फंसकर 19 हजार रुपए की ठगी की शिकार हो गई। इस संबंध में पीड़िता ने गुरुवार को साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, युवती वर्तमान में देवघर शहर के एक मॉल में काम करती हैं। बताया कि बुधवार को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर खुद को एक कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए आकर्षक ऑफर का झांसा दिया। कहा कि एक लिंक भेजा जा रहा है जिसे भरने पर 19 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे। झांसे में लेने के बाद उसने लिंक व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा और कहा कि उसे भरकर वापस भेज दें ताकि पैसा ट्रांसफर हो सके। लिंक में व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स भरकर वापस भेज दिया। कुछ ही मिनटों में उसके मोबाइल पर 19 हजार रुपए कट...