देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर,प्रतिनिधि साइबर अपराधियों का जाल दिनोंदिन फैलता जा रहा है और लोग इनके शिकार हो रहे हैं। नगर के बरियारबांधी मोहल्ले की एक युवती से साइबर ठगों ने चालाकी से 36 हजार रुपए की ठगी कर ली है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता को अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि उसका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, जिससे खाता बंद हो सकता है। युवती को डराने और भ्रमित करने के लिए कई तकनीकी बातें की गईं और फिर उससे ओटीपी साझा करने कहा गया। झांसे में आई युवती ने जैसे ही ओटीपी साझा किया, उसके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 36 हजार रुपए निकाल लिए गए। जब तक युवती को ठगी का अहसास हुआ, तब तक देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस...