सुल्तानपुर, अगस्त 2 -- जैदपुर। ग्राम पनीहल में युवती को पानी में मिलाकर जहर देकर मारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पनीहल में एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री कुमकुम को गांव के दो युवको ने पांच दिन पहले पानी में विषाक्त पद्वार्थ मिलाकर पिला दिया था और उसकी पुत्री से जेवर व पैसा ले लिया था। जानकारी मिलने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसको लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई थी। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की। शनिवार को कोतवाल संतोष सिंह ने निर्देश पर पुलिस टीम ने गुछौरा मोड़ के पास से आरोपी अभिषेक वर्मा उर्फ रानू को गिरफ्तार ...