पीलीभीत, अगस्त 31 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 26 अगस्त की रात डेढ़ बजे गांव का ही नदीम अहमद अपने भाई वसीम अहमद, फहीम अहमद व पिता रहीस अहमद सहित अन्य लोगों की मदद से उसकी पुत्री को घर से ले गए। ज बवह आरोपियों के घर पर शिकायत करने गया तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...