बलिया, नवम्बर 21 -- सिकंदरपुर। कस्बे के एक मोहल्ले में एक युवती पर उसके पड़ोसी द्वारा जबरन जहरीला पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के अनुसार, गुरुवार को उसकी बेटी घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी युवक विशाल राजभर घर में घुस आया और जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। युवती ने किसी प्रकार पड़ोसियों को सूचना दी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो लड़की अचेत अवस्था में पड़ी थी। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी मऊ के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवती की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पिता ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक कई महीनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। छठ पर्व...