हाथरस, जुलाई 17 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। बुधवार की दोपहर जीटी रोड पर सीओ ऑफिस के सामने युवती को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले जा रहे युवक की विरोध के चलते युवती सहित लोगों ने जमकर बनाई धुनाई की। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और घटना के बारे में युवती से पूछताछ की। युवती सहित लोगों द्वारा की गई युवक की पिटाई के चलते रोड पर जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के अनुसार मडराक अलीगढ़ के समीप स्थित एक गांव निवासी 20 वर्षीय अप जीटी रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिकल देने आई थी। इसी दौरान संकरा एटा निवासी एक युवक बाइक पर जबरदस्ती बैठा कर युवती को ले जा रहा था। सीओ ऑफिस के सामने जीटी रोड पर जैसे ही बाइक पहुंची। इसी दौरान युवती पुकार मचाकर बाइक से उतर गई और युवक की जमकर पिटाई की। युवक की पिटाई होने पर हंगामा के चलते मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और ...