नोएडा, नवम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा के मामूरा गांव में किराए पर रहने वाली एक युवती ने अपनी पूर्व पड़ोसन पर मारपीट करने और छत से धक्का देकर नीचे गिरने का आरोप लगाया है। इस घटना में महिला के कमर में चोट आई और हड्डी टूट गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के मामूरा गांव में रहने वाली करीना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। करीना ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में हबीबपुर गांव में किराए के मकान में रहती थी। एक सप्ताह पहले उसने कमरा खाली कर दिया था। गुरुवार को वह कमरे पर अपने कपड़े लेने पहुंची थी। इसी बीच वहां रहने वाली महिला मोहिनी ने करीना के साथ मारपीट की और उसे धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया। पीड़िता को इस घटना में चोट आई है...