देवरिया, जून 13 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। युवती को घर से बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी समेत पांच पर केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती की मां ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि मेरे गांव से दूर दूसरे गांव का रहने वाला एक युवक पिछले महीने 28 मई की रात लगभग बारह बजे अपने चार-पांच साथियों के मदद से बहला-फुसलाकर व बलपूर्वक मेरी बेटी को घर से उठा ले गए। इस घटना में उनके चार-पांच साथियों द्वारा सहयोग किया गया। युवती की मां द्वारा युवती की बरामदगी करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी प्रतीक कुमार समेत उसके अज्ञात पांच साथियों नाम पता अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...