मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- क्षेत्र के गांव में युवती को बुरी नीयत से दबोचने पर युवती ने युवक का सिर ईंट मारकर फोड़ दिया। युवती के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि सोमवार को घर पर अकेली थी तभी गांव निवासी एक युवक घर के समीप से गुजरा। परिजनों के खेत में जाने पर युवती को अकेला देख उसने छेड़खानी शुरू कर दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां आ गए, इस दौरान युवती ने पास में पड़ी ईंट भी युवक के सिर पर दे मारी। युवती ने परिजनों के साथ थाने आकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने जाने की सूचना के बाद आरोपी ने पीड़िता के घर में परिजनों के साथ घुस कर तोड़ फोड़ कर डाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...