पीलीभीत, जुलाई 17 -- गांव हरूनंगला में दबंगों ने युवती को घर में घुसकर पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हरूनंगला निवासी गीता देवी पुत्री कोमिल प्रसाद ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि गांव रायपुर के चार लोग उसके घर में घुस आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के अजय, विजय व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...