गंगापार, फरवरी 18 -- घर से कुछ दूर स्थित हैंडपंप से पानी लेने जा रही युवती को एक युवक घर में खींच ले गया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता ने घूरपुर थाने में तहरीर दी है। युवती अपने परिजनों के साथ घूरपुर थाने पहुंची और तहरीर दी। इसमें बताया कि वह मंगलवार की दोपहर घर से कुछ दूर पर लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी। तभी पड़ोस का एक युवक उसे जबरन अपने घर में खींच ले गया। उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। युवती ने विरोध किया तो उसकी पिटाई की। उसका मोबाइल फोन छीनकर पानी में फेंक दिया। आरोप यह भी है कि युवती की शादी किसी लड़के के साथ तय हो गई है। आरोपित युवक युवती को जबरन अपने घर में रखने पर आमादा है। पीड़िता की शिकायती पत्र की जांच करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...