पीलीभीत, फरवरी 7 -- युवती को गोली मारने वाले आरोपी को सुनगढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। आरोपी ने मुकदमे में समझौता न करने पर युवती को गोली मारी थी। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी एक युवती को घर में घुसकर तीन फरवरी की रात में बरेली निवासी एक युवक ने गोली मार दी थी। गोली युवती के पैर में लगी थी। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। यहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया है। इस मामले में युवती के पिता ने बरेली जिले के बारादारी थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीनवादा के सुरेश शर्मा नगर निवासी विमल गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी विमल गुप्ता को एक सूचना के आधार पर नौगवां चौराहे से गुरूवार रात गि...