रांची, नवम्बर 10 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के पतराचौली गांव निवासी 22 वर्षीय युवती मनीषा तिर्की को गोली मारकर घायल करने वाले अपराधियों का घटना के दो दिन बाद भी सुराग नहीं मिला। इस मामले में रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने एसआईटी गठित की है। इसके लिए पुलिस विभाग की टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है। पुलिस प्रेम प्रसंग सहित अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए दिन रात प्रयास किए जा रहे हैं उन्हों किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इधर, गोली लगने से घायल रिम्स में इलाजरत मनीषा की हालत में मामूली सुधार हुआ है। ज्ञात हो कि शनिवार की शाम साढ़े सात बजे के आसपास मनीषा को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। जब वह कटहल मोड़ स्थित आय...