रामपुर, दिसम्बर 1 -- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। पीड़िता द्वारा चौकी पर आरोपी की शिनाख्त किए जाने के दस दिन बाद भी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। इससे पीड़िता न्याय की तलाश में चौकी और थाने के चक्कर काटने को मजबूर है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का वादा कर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आरोपी शादी से साफ मुकर गया। मामले की शिकायत पीड़िता ने एसपी से की थी। एसपी के आदेश पर स्वार कोतवाली पुलिस ने 21 नवंबर को आरोपी अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था लेकिन बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पर कार्रवाई न होने से वह मानसिक रूप से परेशान है। जबकि आ...