रांची, सितम्बर 14 -- रांची। बरियातू थाना क्षेत्र के तेतर टोली तालाब के पास बिंदा हाईट अपार्टमेंट में रहने वाले दीपक चौबे की पुत्री के मोबाइल पर फोन कर जान से मार डालने की धमकी दी गई। मामले में दीपक चौबे की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि पिछले दिन रात में उनकी पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात कॉल आया। मोबाइल का उपयोग उनकी पुत्री करती है। कॉल करने वाले ने अपशब्द बोलकर परेशान करता रहा। बताया गया है कि कॉल करने वाले का ब्यौरा पता करने पर पता चला कि सिम धारक कोई राजीव सिंह राठौर है। इधर, मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कॉल कर धमकाने वाले की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...