लखनऊ, जून 16 -- मवैया चौराहे के पास कुत्ते ने युवती को पांच जगह काट लिया। चीख पुकार पर जुटे आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह युवती की जान बची। पीड़िता की तहरीर पर नाका पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आलमबाग के चन्दरनगर निवासी प्राची राना के मुताबिक 13 जून को सहेली नव्या के साथ खरीदारी करने बाजार गई थी। वह मवैया स्थित रवि पाण्डेय के घर के पास पहुंची तभी उनके घर के गेट के पास खड़ा कुत्ता उन्हें देखकर भौंकने लगा। इसपर उन्होंने रवि पाण्डेय से कुत्ते को बांधने के लिए कहा। कुत्ता मालिक रवि पाण्डेय ने टालमटोल करते हुए उसे बांधने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने जैसी ही कदम बढ़ाया तो कुत्ते ने उपर हमला कर दिया। कुत्ते ने उनके हाथ व शरीर के अन्य हिस्से में पांच जगह काट लिया। आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह प्राची की ज...