लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी गौरीफंटा द्वारा नेपाल एपीएफ की सूचना के आधार पर एक नेपाली युवती को एक नेपाली युवक के साथ गौरीफंटा चेक पोस्ट पर भारत नेपाल सीमा पार करते समय रोका गया। युवती ने पूछताछ में बताया कि वह अपने माता पिता की अनुमति के बिना नेपाली युवक के साथ भारत नेपाल सीमा पार कर भारत जाने का प्रयास कर रही थी। प्राथमिक जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि युवती पारिवारिक अनुमति के बिना सीमा पार कर रही थी। एनजीओ थ्री एंजल्स और नेपाल एपीएफ की मौजूदगी में युवती को सुरक्षित रूप से उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...