मैनपुरी, जनवरी 27 -- भाई की शादी का शगुन बांट रही युवती को आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। घायल का फिरोजाबाद में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। मोहल्ला फाजिलगंज निवासी मोहम्मद गुफरान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि बीते 25 जनवरी को शाम 6 बजे उसकी बहन आलिया शाकिर अपने भाई की शादी का शगुन मोहल्ले बांट रही थी। तभी किसी बात को लेकर उसके पड़ोसी गुलफाम तथा फहीम ने उसकी बहन को रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। जब उसकी बहन ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट से उसके सिर पर गहरी चोटे आई है। घायल अवस्था में बहन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा...