बहराइच, अगस्त 8 -- अकेले में मिलने पर राशनकार्ड बनवाए जाने का प्रस्ताव पीड़िता ने थाने में दी तहरीर, पुलिस कर रही तहकीकात बहराइच, संवाददाता। रिसिया कस्बे के एक मोहल्ले की युवती ने अपने इलाके के कोटेदार पर अश्लील काल करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। कोटेदार अकेले में मिलने की शर्त पर उसे राशन कार्ड देने की बात कहा रहा है। मोबाइल पर आपत्तिजनक बातें किए जाने का आरोप लगाया है। थाने में तहरीर देकर शिकायत की है। रिसिया थाने के एक मोहल्ले निवासनी युवती का आरोप है कि उसके मोहल्ले के कोटेदार ने अपने मोबाइल से उसके मोबाइल पर काल कर लालच देकर अकेले में मिलने को कह रहा है। इसके लिए वह दबाव भी बना रहा है। तभी राशन कार्ड बनवाए जाने की बात कह रहा। इसे लेकर वह काफी परेशान है। परिजन भी परेशान है। परिजनों को कई तरह की आशंका हो रही है। ऐसे में परेशान प...