बिजनौर, मई 6 -- नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने एक युवक पर अपहरण की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिछले काफी समय से उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आ रहा है। आरोपी जबरन बात करने का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर मां की हत्या करने की धमकी दे रहा है। ना बात करने पर जबरन अपहरण कर ले जाने की भी धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी कार्तिक जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...