औरंगाबाद, फरवरी 2 -- नवीनगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से एक युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में मुख्य आरोपित सिमरी जैतिया गांव निवासी राहुल कुमार ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा बरामद कर लिया। उस देसी कट्टा का इस्तेमाल युवती को धमकाने के लिए किया गया था। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जनवरी महीने में कैमूर जिला की एक युवती नवीनगर रोड स्टेशन पर युवक से मिलने आई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से टंडवा के युवक से उसकी दोस्ती और फिर प्रेम हुआ था। नवीनगर रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात अपने प्रेमी से हुई। बाद में तीन युवक एक बाइक से वहां पहुंचे और कट्टा दिखाकर लड़की को अगवा कर लिया। उसे पुनपुन के जंगल की तरफ ले गए और वहां उसके...