बदायूं, मार्च 11 -- अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव युवती को अगवा कर हुई दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। घटना 26 जनवरी की शाम हुई थी, जब गांव में भंडारे के आयोजन के दौरान युवती सहेलियों के साथ प्रसाद लेने गई थी। पीडिता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि भंडारे से लौटते समय रास्ते में गांव के ही रहने वाले आरोपी युवक बृजभान ने उसे जबरन रोक कर अगवा कर लिया और खेत में बने बदरुल के ट्यूबवेल पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और युवती को धमकी देकर फरार हो गया था। आरोपी बृजभान ने अगर घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं युवती जब देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंची तब परिवार के लोगों ने तलाश की तो वह गांव के बाहर एक खेत के पास बैठे रोती हुई मिली। युवती के परिवार वालों ने...