मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- भोजपुर। थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर बेटी को अगवा करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह को खेत पर काम करने गई थी। घर पर 18 वर्षीय बेटी अकेली थी। साढ़े पांच बजे रामपुर के थाना शहजाद नगर के गांव उदयराज की मड़ैया निवासी शिव गंगा पुत्र गंगा सिंह, थाना नौगांवा सादात के सूत मिल निवासी अपने चाचा बिट्टू और इंद्रपाल सिंह के साथ कार से आया। कार को गांव के बाहर खड़ी करके बेटी को बहला फुसलाकर कार में बैठाकर ले गया।‌ पीड़िता का कहना है कि शिव गंगा बेटी को बहुत दिनों से परेशान कर रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...