गोरखपुर, मई 17 -- महुआपार, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज इलाके में अपहरण और धमकी देने के मामले में महिला सहित तीन व्यक्तियों पर केस दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 13 मई की शाम करीब 4 बजे से घर से गायब हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को मनीष गौड़ निवासी ग्राम छोटी बेदौली बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जब वह अपनी बेटी की शिकायत लेकर मनीष गौड़ के घर बैदौली पहुंचे तो अशोक गौड़ और उसकी पत्नी ज्ञानमती गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...