अमरोहा, अगस्त 10 -- युवती के हत्यारोपी फरार तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस ने रविवार को कई स्थानों पर दबिश दी है। हालांकि अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर चालान किया था। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव खुंगावली निवासी एक युवती बीती दो अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। बाद में पता चला था कि गांव का ही निवासी युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। युवती के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक, तीन अगस्त को युवती का शव गांव खुंगावली के पास वन विभाग के जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की गला दबाकर हत्या किए जाने का जिक्र किया गया। मामले में पुलिस ने युवती के प्...