रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- किच्छा, संवाददाता। बीते मंगलवार को लालपुर में एक युवक ने अपने घर में किराए पर रहने वाली ओडिशा की युवती की दुष्कर्म के प्रयास में हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी ने अपने भाई की मदद से युवती के शव को बड़ौर नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रविवार को नगर पंचायत लालपुर अध्यक्ष बलविंदर कौर और वार्ड सभासद रजनी यादव के साथ कॉलोनीवासियों ने एसएसपी को संबोधित ज्ञापन किच्छा कोतवाली में दिया। इसमें उन्होंने हत्यारोपी के परिवार की हिस्ट्री जांच कराने की मांग की। कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी के माता-पिता प्रवासी हैं और कॉलोनी में दबंगई करते हैं। उनके घर पर अक्सर संदिग्ध लोगों का आना-जाना रहता है और झगड़े की घटनाएं होती रहती हैं। उनका कहना है कि परिवार के लोग बात न मानन...