बक्सर, अप्रैल 19 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। घर और दुकान पर चढ़कर मां-बाप के साथ मारपीट करने के आरोप में एक युवती ने एक ही परिवार के पांच समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। दुकान से पैसे और सामान लूटने के साथ ही युवती के साथ भी मारपीट की गई। शहर के खलासी मुहल्ला निवासी गुप्ता पासवान की पुत्री नेहा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीते शुक्रवार की शाम बिरजू राम अपने पिता, चचेरे भाई और चाचा के साथ उसके घर पहुंचा। साथ में कोईरपुरवा निवासी तुफैल मियां भी था। सभी उसकी मां और पिता के साथ मारपीट करने लगे। जब वह बचाने गई तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया। कपड़े फाड़ दिए गए। किसी तरह पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सभी इलाज के लिए अस्पताल चले गए। रात में पांचों फिर उसके पिता की दुकान पर पहुंचे। इस बार साथ में महेश राम और बउल राम भ...