चतरा, नवम्बर 8 -- चतरा संवाददाता शहर के नया बस स्टैंड के समीप युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के दोनों आरोपी को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को दोनों को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में चौपाराणा थाना क्षेत्र के मो0 इशा और मो0 आलमगीर है। सदर थाना में 349/25 मामला दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में सदर थाना में दर्ज मामले में युवती ने उक्त दोनों पर आरोप लगाया है कि झाड़ फुंक के बहाने उसे चतरा बस स्टैंड के समीप एक होटल में ले गया, जहां दोनों ने बारी बारी से उसके साथ दुष्क्रम किया, जब उसकी तबियत बिगड़ गयी तो उसे छोड़कर दोनों वहां से भाग गये। दोनों आरोपियों को पुलिस ने बालुमाथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। मालुम हो कि मंगलवार को राजपुर थाना क्षेत्र के तेलियानावाडीह की एक य...