महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर अपने हास्पिटल पर एक युवती के साथ बैठे एक कथित डॉक्टर की उसके परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी। पिटाई होते देख उसकी कथित प्रेमिका धीरे से खिसक गई। घटना के बाद वहां काफी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस कथित डॉक्टर व उसकी पिटाई करने वाले उसके पिता व भाई को साथ ले गई। कथित डॉक्टर अपनी प्रेमिका के साथ हास्पिटल में बैठा था। इसकी भनक परिजनों को लग गई। तत्काल मौके पर पहुंचे परिजन युवती के साथ ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस कथित डॉक्टर सहित उसके परिजनों को पूछताछ के लिए थाने लाई। इसके बाद जाकर मामला शांत तो हुआ, लेकिन चौराहे पर इस घटना की चर्चा जोरों पर रही। लोगों का कहना है क...