अररिया, जून 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज थाना पुलिस ने राह चलते एक युवती के साथ हथियार के बल बलात्कार करने एवं वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में खैरखां निवासी व मुख्य आरोपी मो. दिलशाद, पिता मो.हकीमुद्दीन ग्राम मधुबनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। मामले की पुष्ठि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिये गये आवेदन पर फारबिसगंज थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसी आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक प्रिया कुमारी एवं आकाश कुमार के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि एसपी अंजनी कुमार के द्वारा मिले आदेशानुसार स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सख्त सजा दिलाई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...