शामली, मार्च 5 -- खेत में गई युवती के साथ आरोपी दो युवकों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया। थानाभवन क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने थाना भवन थाने में तहरीर दी कि मंगलवार को युवती अपनी छोटी बहन के साथ गांव में ही स्थित एक खेत में बरसीन काटने के लिए गई थी आरोप है कि खेत स्वामी अपने एक साथी के साथ मौके पर मौजूद था। जैसे ही युवती बरसीन काटने के लिए चली तो आरोपी युवक ने उसे पकड़ लिया विरोध करने पर युवक के साथी ने भी युवती को दबोच लिया। युवती व उसकी बहन के चीखने के चिल्लाने पर पड़ोस में काम कर रहे लोगों को आता देख आरोपी दोनों युवक मौके से फरार हो गए। थाने पहुंचे पीड़ित युवती ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिस ने तहरीर के आध...