भागलपुर, फरवरी 4 -- बिहपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम 14 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना होने का मामला सामने आया है। सोमवार की सुबह बिहपुर थाना की एसआई रिया कुमारी अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ पीड़िता और उसके परिजनों के साथ उस जगह भी पहुंची। जहां पर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित किशोरी की मां ने बताया कि मेरी 14 वर्षीय पुत्री अपनी छोटी ममेरी बहन के साथ शौच के लिए बगीचे में गई थी। जहां पूर्व से ही मौजूद मनीष मंडल ने मेरी बेटी साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। छोटी बहन वहां से भागकर घर आयी और घटना के बारे में बताई। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...