हापुड़, दिसम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहन सिलाई-कढ़ाई का काम करती है। बीती 08 दिसंबर की शाम को उसकी बहन पिता की दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर जा रही थी। तभी मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी फहीम और मोहल्ला गढ़ी निवासी बिज्जू ने उसकी बहन का रास्ता रोक लिया। दोनों युवकों का उसके घर पर आना-जाना है। पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपी उसकी बहन को कब्रिस्तान के पास सुनसान स्थान पर ले गए। आरोप है कि दोनो...