शामली, जून 18 -- घर में घुसकर आरोपी युवक ने घर में अकेली मौजूद युवती के साथ दुष्कर्म किया। चिखने चिल्लाने पर पहुंचे परिजन को देख आरोपी युवक दीवार फांद कर फरार हो गया। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थाना भवन क्षेत्र के एक गांव में घर पर मौजूद अकेली युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। मामला गत एक सप्ताह का बताया जा रहा है। युवती के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि युवती की माता अपने मायके गई हुई थी जबकि पीड़ित पिता मजदूरी करने काम पर गया हुआ था। मौका पाकर आरोपी युवक घर में घुस आया तथा अकेली युवती के साथ दुष्कर्म किया। शोरगुल सुनकर परिजनों को आता देख युवक दीवार कूद कर फरार हो गया। युवती के पिता ने आरोपी स...