हरिद्वार, मई 3 -- बहादराबाद, संवाददाता। घर से स्कूल के लिए निकली किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक वकील सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि किशोरी पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दवाब भी बनाया गया। उसे नेपाल ले जाने के प्रायस के दौरान पुलिस ने बरामद कर लिया। बहादराबाद क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने एक मई को अपनी बेटी के स्कूल से वापस नहीं लौटने पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस ने संभावित स्थानों पर उसकी तलाश कर सीसीटीवी कैमरे की मदद ली। तीन मई को पुलिस ने किशोरी को बस स्टैंड से एक आरोप के पास से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसकी तनवीर से वर्ष 2017 में दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों का लगातार मिलना-जुलना रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...