जहानाबाद, मई 28 -- लड़की से छीने गए मोबाइल बरामद रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ मंगलवार की देर शाम चार युवक ने मिलकर छेड़छाड़ किया और मोबाइल भी छीन लिया। इस मामले में पीड़ित युवती ने बगल के गांव के चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मंगलवार की देर शाम शौचालय के लिए घर से निकली थी जैसे ही मैं बधार में पहुंची पूर्व से घात लगाए चार युवक आए और मेरा मोबाइल छीन कर छेड़खानी करना शुरू कर दिए। हालांकि शोरगुल मचाया तो उपरोक्त लोगों ने मुझे उठाकर नदी में ले जाने लगे लेकिन किसी तरह उन लोगों से बचकर भाग गयी और अपने घर पहुंच कर इन सारी बात से अपने परिवार को अवगत कराया। इस घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह, महिला थाने की पुलिस, एफएसएल टीम से मनीष...