रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- किच्छा, संवाददाता। युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह किच्छा में एक निजी प्रतिष्ठान में काम करती है। वहां जाकिर अली पुत्र अब्बास अली निवासी ग्राम गऊघाट किच्छा उसे परेशान और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग करता है। युवती ने आरोप लगाया कि जाकिर रास्ते में आते-जाते भी उसका पीछा करते हुए छेड़खानी करता है। युवती के विरोध करने पर जाकिर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...