रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- किच्छा। नाबालिग के साथ छेड़खानी व जबरन शादी का दबाव बनाने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक सोहेल उसकी नाबालिग पुत्री से छेड़खानी करता है। आरोप है कि बीते रविवार रात्रि दो बजे सोहेल पीड़िता के घर में घुस गया और परिवार वालों के साथ मारपीट की। सोहेल ने पीड़िता की पुत्री से जबरन शादी करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...