बरेली, दिसम्बर 4 -- जुनैद की हत्या उसके ही दोस्त लवी सिंह ने भाई और दोस्त के साथ मिलकर की थी। लवी सिंह परिवार की युवती के साथ जुनैद को आपत्तिजनक स्थिति में देख बौखला गया था। उसने पहले साथियों के साथ जुनैद को डंडों से जमकर पीटा फिर पुलिया पर ले जाकर सिर में गोली मार दी और शव पुलिया के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी लवी सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर लिया है। हत्याकांड में शामिल लवी और उसके दोस्त सनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लवी सिंह के भाई अनमोल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। फरीदपुर के भूरे खां गौंटिया निवासी जुनैद का शव 30 नवंबर को पुलिस ने धौरेरा गांव के पास नदी की पुलिया के नीचे से बरामद किया। जुनैद की सिर पर गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में जुनैद के पिता नन्हे ने बडरा कासमपुर कटरा...