बुलंदशहर, मई 24 -- इंटर में कम अंक आने से परिजनों की नाराजगी के बाद युवती की जहर खाने से मौत हो गई थी। परिजनों ने गंगा पार शव को गड्ढे में दबा दिया था। दो दिन बाद घटना की चर्चाएं होने पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया है कि संभल जनपद का एक व्यक्ति कुछ वर्षों से नगर की एक कॉलोनी में रहकर दूध डेरी व्यवसाय करता है। उसकी 17 वर्षीय बेटी ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम में अंक कम आने से क्षुब्ध मां ने अपनी पुत्री को डांट दिया था। इसी बात से नाराज पुत्री ने 20 मई को बाथरूम में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा उसे निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर ले जा रहे थे किन्तु रास्ते में ही य...