लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने उसकी पुत्री के होने वाले विवाह में बाधा डालने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी रामबेटी पत्नी अशोक कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी पुत्री का विवाह शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां के बडागांव में हरिओम पुत्र रामाधार के साथ तय किया है। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगनापुर गांव निवासी राजन पुत्र सतीश उसकी पुत्री का रिश्ता तुडवाने की धमकी देकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...