हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- रामनगर। ग्राम ढिकुली के एक रिजॉर्ट में रुके पर्यटक पर युवती से नंबर मांगने व पिस्टल दिखाकर डराने का आरोप लगा है। युवती के विरोध करने पर कुछ लोगों ने पर्यटक से मारपीट भी कर दी। हालांकि पुलिस की जांच में पता चला कि पर्यटक ने पिस्टलनुमा लाइटर दिखाकर युवती को डराने का प्रयास किया था। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कटघर मुरादाबाद निवासी शुभांशु रविवार को ढिकुली के रिजॉर्ट में रुका था। शाम को वह एक दुकान के बाहर खड़ा था। वहां एक युवती भी खड़ी थी। युवती ने उस पर नंबर मांगने और नहीं देने पर पिस्टल दिखाने का आरोप लगाया। युवती के विरोध पर कुछ लोगों ने पर्यटक को पीट दिया। जांच में पिस्टलनुमा लाइटर निकला है। कोतवाल ने बताया कि पर्यटक दुकान के बाहर लाइटर जलाकर सिगरेट पी रहा था। उसका चालान किया गया है। युवती ने भी तहरीर नहीं ...