मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई युवती के परिजनों में हडकंप मचा हुआ है। अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर युवती की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने बरामदगी का आश्वासन दिया है। बुधवार को गांव नवीनगर निवासी व्यक्ति ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचा। पुलिस को बताया कि मंगलवार को युवती घर से सामान लेने के लिए निकली थी। देर रात तक युवती के घर न पहुंचने पर परिजन तलाश में जुट गएं। युवती का पता नहीं चल पाया। बताया कि एक गांव निवासी युवक युवती को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। युवक के परिजनों के पास पहुंचे तो उन्होने गाली-गलौच की। परिजनों ने युवती के साथ अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों में हडकंप मचा हुआ है। परिजनों ने कोतवाली पुलिस ने युवती की जान को खतरा बताते हुए बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने प...