गोरखपुर, फरवरी 18 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा क्षेत्र के राजधानी के टोला बलुहट्टा में शनिवार को एक युवती की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने पर जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को झंगहा क्षेत्र के बलुहट्टा निवासी हिरामती पत्नी रामनगीना निषाद के घर पर चौरीचौरा क्षेत्र के शत्रुधनपुर फुलवरिया निवासी काजल की तबीयत अचानक बिगड़ी थी। पीएचसी पर ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद ही शव पोस्टमार्टम को भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...