कानपुर, फरवरी 24 -- कानपुर। गंगा बैराज में तीन दिन पहले मिले युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद सोमवार को दो डॉक्टर के पैनल ने युवती के शव का पोस्टमार्टम किया। वहीं शव करीब 10 से 15 दिन पुराना होने के कारण पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया। साथ ही दुष्कर्म की आशंका पर स्लाइड भी बनाई गई है। नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को गंगा बैराज में 25 वर्षीय युवती का शव नदी में मिला था। इसके बाद पुलिस ने शव की पहचान के लिए प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद सोमवार को बिठूर पीएचसी की डॉ. गीता प्रभाकर और चौबेपुर पीएचसी के डॉ. सुशील कुमार ने शव का पोस्टमार्टम किया। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...