देवरिया, सितम्बर 1 -- खुखुंदू, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का मतांतरण कर शादी करने के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। पूछताछ को पुलिस ने मुख्य आरोपी को रविवार की शाम हिरासत में ले लिया। साथ ही जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती को गांव का ही गौहर अंसारी पुत्र मंसूरी अंसारी बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म में मतांतरण करा दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने गौहर, उसके पिता मंसूर अंसारी, मंसूर की पत्नी, मंसूर के तीन बेटे के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस मामले की जांच तेज कर दी है। साथ ही मुख्य आरोपी को हिरासत में ले...