मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवती के मंगेतर को किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरे मैसेज भेजे। आरोपी ने युवती के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कहीं और उसकी फोटो व वीडियो भी भेजे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है। थाना मझोला गागन वाली मैनाठेर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पंजाब के मोहाली में नौकरी करता है। परिवार के लोग भी उसके साथ पंजाब में ही रहते हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि जनवरी 2025 में उसने अपनी बेटी का रिश्ता भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयवाला निवासी युवक से तय किया था। इसी माह निकाह होना तय हुआ था। शिकायतकर्ता के अनुसार बीते छह अगस्त 2025 को वह परिवार के साथ अपने पैतृक घर आए ताकि शादी की तारीख तय कर सकें। जानकारी होने पर बेटी का मंगेतर आ गया। बातचीत के ब...