मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी युवती के खाते से साइबर ठगों ने 8 लाख 50 हजार 152 रुपये पार कर दिए। मोबाइल पर एक के बाद एक खाते से पैसे कटने के मैसेज आए तब इसका पता चला। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के मोहल्ला आशियाना फेज-2 पारुल बेनिवाल पुत्री सोमपाल सिंह ने सिविल लाइंस थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पारुल के अनुसार, उनका खाता इंडियन बैंक में है। बीते 8 अगस्त 2025 को उन्होंने अपना फोन चेक किया तो देखा उसमें बैंक से तमाम मैसेज आए हैं, जिसमें खाते से रकम कटने की बात लिखी थी। बाद में बैंक में जाकर बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से 8 लाख 50 हजार 152 रुपये कट गए हैं। पारुल ने बताया कि उन्होंने न तो किसी को कोई डिटेल शेयर की और न ही कोई ओटीपी किसी को दी थी...